February Born People से जुड़ी ख़ास बातें
अगर आपका जन्म किसी भी साल के फरवरी माह
में हुआ है तो आपमें गजब की आकर्षण शक्ति है.
आपका स्वभाव
रोमांटिक तो होना ही है. आखिर 'वेलेंटाइन डे' वाला महीना जो है. आपका
प्यार बेहद गहरा और पवित्र होता है. छल-कपट से कोसों दूर.
बाहरी ब्यूटी
आपको उतनी आकर्षित नहीं करती जितना कोई मासूम सीधा-सच्चा दिल.
आप अपने दिल की बात सबसे कह देंगे मगर जिससे कहना है उससे कभी खुलकर कह नहीं पाते हैं. कुछ करिए जनाब.
आपमें दो बातें ख़ास हैं. 1. अन्तर्बोध
क्षमता यानी इंट्यूशन पावर और 2. ग्रहण करने की क्षमता. यानि ग्रॉस्पिंग पावर.
आप जब खुश होते हैं तो खूब खुश होते हैं इतने कि खुशी आपसे संभाले नहीं
संभलती और जब दुखी होते हैं तो खूब दुखी.
आपको समझ पाना बहुत मुश्किल तो नहीं लेकिन इतना आसान भी नहीं.
आपके दोस्तों की संख्या खूब हो सकती है.
हर उम्र के, हर वर्ग के दोस्त आपके ग्रुप में मिल जाएंगे. मगर सच्चा दोस्त मिलना बेहद मुश्किल होता है.
आप अक्सर बैठे-बैठाए धोखा खा जाते हैं क्योंकि
हर किसी पर विश्वास कर लेना आपकी कमजोरी है.
बचत करना आपको आता ही नहीं है. फरवरी में जन्म लेने वाले कुछ तो इतने मासूम होते हैं कि थोड़ी-सी भी बचत
करेंगे तो सारी दुनिया में हल्ला मचा देंगे.
आप भाग्य से ज्यादा कर्म से आगे बढ़ते हैं.
आपकी ईगो आपको
साथी के सामने झुकने से रोकती है.
आपकी ईमानदारी और स्पष्ट व्यवहार की दुनिया तारीफ करती है. आप हमेशा दूसरों मदद के लिए तत्पर रहते हैं.
फरवरी में जन्में व्यक्ति अधिकतर डॉक्टर, लेखक, शिक्षक, चित्रकार, कंप्यूटर
विशेषज्ञ या नेता बनते देखे गए हैं. किसी अलग क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के
लिए आपको खासा संघर्ष करना पड़ता है.
आपको योग्यता और प्रतिभा की तुलना में पद
और पैसा दोनों अक्सर नहीं मिलता, या कहें कि कुछ देर से मिलता है.
फरवरी माह में जन्मे लोगों में एक विशेष
तरह का लुभावना अंदाज होता है। वे वाकपटुता से महफिल को जीत लेते हैं.
सभी फरवरी वालों को सलाह दी जाती है कि आप
अपना व्यक्तित्व मजबूत बनाएं. अपने आत्मविश्वास को कभी कमजोर ना पड़ने दें. समय के
साथ जरूरी परिवर्तन को स्वीकार करें. पुरानी विचारधारा को त्यागें तो आप जैसा शानदार
इंसान कोई नहीं.
हैप्पी बर्थ डे फ़रवरी
अवतार.
स्त्रोत:इंटरनेट